हिंदी
आबकारी घोटाले मामलाे में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया। सिसोदिया की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। मनीष सिसोदिया की 5 दिन की सीबीआई रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही है। इसके अलाव मनीष सिसोदिया ने जमानत को लेकर भी कोर्ट में अर्जी दाखिला की। अदालत ने मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी आज खारिज करते हुए 10 मार्च तक फैसला सुरक्षित रख लिया है। जमानत पर 10 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी।
इसके साथ ही अदालत ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत की अवधि दो दिन के लिये सोमवार तक बढ़ा दी है।
आबकारी घोटाले में सीबीआई ने कोर्ट से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हिरासत तीन दिन बढ़ाने का अनुरोध किया लेकिन कोर्ट ने दो दिन की रिमांड बढ़ाई।
इससे पहले सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। इसलिये उनकी रिमांड बढ़ाई जानी चाहिये।
मनीष सिसोदिया के वकील ने अदालत में कहा कि जांच पूरी करने में सीबीआई की अक्षमता हिरासत का आधार नहीं हो सकती।
No related posts found.
No related posts found.