Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के खिलाफ केंद्र पर दबाव बनाने के लिये होंगी व्यापक रैलियां, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

मणिपुर में एक प्रभावशाली नगा संस्था ने रूपरेखा समझौते के आधार पर केंद्र के साथ जारी शांति वार्ता को सफलतापूर्वक पूरा करने का दबाव बनाने के लिए पूर्वोत्तर राज्य के उन इलाकों में नौ अगस्त को बड़े पैमाने पर रैलियां आयोजित करने का आह्वान किया है, जहां नगा समुदाय के लोग रहते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नगा संस्था ने  व्यापक रैलियों का आह्वान किया
नगा संस्था ने व्यापक रैलियों का आह्वान किया


इंफाल:  मणिपुर में एक प्रभावशाली नगा संस्था ने रूपरेखा समझौते के आधार पर केंद्र के साथ जारी शांति वार्ता को सफलतापूर्वक पूरा करने का दबाव बनाने के लिए पूर्वोत्तर राज्य के उन इलाकों में नौ अगस्त को बड़े पैमाने पर रैलियां आयोजित करने का आह्वान किया है, जहां नगा समुदाय के लोग रहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) ने एक बयान में बताया कि रैलियां बुधवार को सुबह 10 बजे से तामेंगलांग, सेनापति, उखरुल और चंदेल स्थित जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें | इंफाल में ग्रेनेड विस्फोट से लोगों में दहशत

उसने कहा, ‘‘अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर करने में अत्यधिक देरी चिंता का विषय है और इससे शांति वार्ता के पटरी से उतरने की आशंका है।’’

यूएनसी ने नगा समुदाय के सभी लोगों से बड़ी संख्या में रैलियों में शामिल होने की अपील की।

यह भी पढ़ें | Manipur: मणिपुर सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपी चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

इसमें कहा गया है कि केंद्र और एनएससीएन (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड)(आईएम) के बीच तीन अगस्त 2015 को ऐतिहासिक रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर के साथ शांति प्रक्रिया में महत्वपूर्ण प्रगति हुई।










संबंधित समाचार