Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, कांगपोकपी में गोलीबारी में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत, दो घायल

डीएन ब्यूरो

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शनिवार सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच मुठभेड़ में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा
मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा


इम्फाल: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शनिवार सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच मुठभेड़ में एक ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के आयुध निर्माणी परिसर में विस्फोट में कर्मचारी की मौत

यह भी पढ़ें | मणिपुर में हमले में ग्रामीण स्वयंसेवक की मौत

मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब हथियारबंद बदमाश सतांग कुकी के पहाड़ी गांव में घुस आए और उन्होंने बंदूकों और बम से हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सतांग गांव में अतिरिक्त बलों के पहुंचने के बाद हमलावर पीछे हट गए, जिसके बाद लड़ाई रुक गई।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: मणिपुर के कंगपोकपी जिले में गोलीबारी, तीन की मौत

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरा बना आफत, कई वाहनों की हुई टक्कर, एक की मौत और 10 घायल 

घायलों को इम्फाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में से एक के चेहरे पर और दूसरे की जांघ पर छर्रे लगे हैं










संबंधित समाचार