Manipur Violence: कुकी संगठन ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से किया ये खास अनुरोध, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मणिपुर में कुकी शोधार्थियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों पर चिंता जताते हुए समुदाय के एक शीर्ष संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उनसे मामले वापस लेने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


इंफाल: मणिपुर में कुकी शोधार्थियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों पर चिंता जताते हुए समुदाय के एक शीर्ष संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उनसे मामले वापस लेने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कुकी इंपी मणिपुर (केआईएम) ने आरोप लगाया कि समुदाय के कई शोधार्थी, लेखक और नेता लगातार धमकी और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | इंफाल में ग्रेनेड विस्फोट से लोगों में दहशत

ज्ञापन में कहा गया है, “शोध कार्यों, अकादमिक परिचर्चाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल करने पर प्राथमिकियां दर्ज की जा रही हैं। मणिपुर पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के दो कुकी सहायक प्रोफेसरों और एक सेवानिवृत्त कर्नल के खिलाफ उस पुस्तक के लिए मामला दर्ज किया है, जिसे उन्होंने एंग्लो-कुकी युद्ध 1917-19 पर लिखा और संपादित किया था।”

केआईएम ने मांग की कि मेइती समुदाय की शिकायतों के आधार पर लेखकों, शोध छात्रों, शिक्षाविदों और समुदाय के नेताओं के खिलाफ 'दुर्भावनापूर्ण इरादे' से दर्ज किए गए मामले तुरंत वापस लिए जाएं।

यह भी पढ़ें | Manipur: मणिपुर सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपी चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित










संबंधित समाचार