

फेमिना मिस इंडिया विजेता सिनी शेट्टी प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद अपने गृहनगर उडुपी पहुंचीं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मंगलुरू: फेमिना मिस इंडिया विजेता सिनी शेट्टी प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद अपने गृहनगर उडुपी पहुंचीं। सोमवार की शाम को हवाई अड्डे पर रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सिनी के स्वागत के लिए उनके परिवार के सदस्यों ने पारंपरिक 'आरती' की। सिनी के माता-पिता तटीय जिले उडुपी के रहने वाले हैं।
संवाददाताओं से बातचीत में सिनी ने कहा कि वह खिताब जीतकर बेहद खुश हैं और अब उनकी नजर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने पर है।
एक सवाल के जवाब में सिनी ने कहा कि अगर जीवन में नया मोड़ नहीं आया होता तो वह किसी वित्तीय कंपनी में काम रही होतीं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बॉलीवुड में अभिनय करने में दिलचस्पी है तो उनका जवाब था, ‘‘अगर एक अच्छा अवसर आता है तो क्यों नहीं।’’
सिनी ने कहा कि वह अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी पूरी करना चाहती हैं। उन्होंने अपने गृह जिले की यात्रा को लेकर खुशी जताई, जहां वह गर्मी की छुट्टियां बिताती थीं। (भाषा)
No related posts found.