मैनचेस्टर: आतंकी हमले में 5 लोग गिरफ्तार, दुबारा हमले की आशंका
मैनचेस्टर में आयोजित म्यूजिक कंसर्ट में हुए आतंकी हमले में अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैनचेस्टर: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुए आतंकी हमले के मामले में 2 और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि सोमवार को मैनचेस्टर में हुए हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में एक और आतंकी हमला होने की आशंका
सोमवार की रात से चल रही हमले की जांच के मामले में दक्षिण मैनचेस्टर में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि आतंकी संगठन ISIS ने मैनचेस्टर कंसर्ट हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में पकड़े गए सभी आरोपी युवकों से पूछताछ जारी है। इस आतंकी हमले की भारत समेत विश्व के कई देशों ने कड़ी निंदा की है। साथ ही ब्रिटेन सरकार ने हमले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
ISIS ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी, 12 संदिग्धों की गिरफ्तारी
कंसर्ट के दौरान धमाका
ये धमाका मैनचेस्टर एरेना में मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के म्यूजिक कंसर्ट के दौरान हुआ। पुलिस के मुताबिक, रात 10.35 बजे उन्हें धमाके की कॉल मिली।
यह भी पढ़ें |
लंदन में आतंकी हमला: 7 की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में म्यूजिक कान्सर्ट के दौरान बम धमाका
पहले भी म्यूजिक कंसर्ट में ब्लास्ट
दो साल पहले भी ठीक ऐसा ही एक हमला फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ था। नवंबर 2015 में पेरिस के बैताक्लां कंसर्ट हाल को आतंकियों ने निशाना बनाया, तब वहां म्यूजिक कंसर्ट चल रहा था। इस हमले ने पूरे फ्रांस को हिलाकर रख दिया था। हमले में 129 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। इन दोनों ब्लास्ट में चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें म्यूजिकल कंसर्ट को निशाना बनाया गया है।