अभी-अभी दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के विरोध में चल रहे धरने में एक युवक ने चलायी गोली, पुलिस वालों ने युवक को दबोचा

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक व्यक्ति ने फायरिंग की है। दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2020, 5:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः दिल्ली के शाहीन बाग में आज शाम ही एक व्यक्ति ने गोली चलाई है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम कपिल है और वह दल्लूपुरा, दिल्ली का रहना वाला है। उसे सरिता विहार थाने ले जाया गया है। डीसीपी चिन्मय बिस्वल ने बताया, शाहीन बाग में शख्स ने हवाई फायरिंग करके लोगों को डराने की कोशिश की, उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि 'इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। बता दें की नागरिकता संशोधन को लेकर शाहीन बाग में करीब एक महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।