Murder in Deoria on Holi: देवरिया में होली के रंग खरीदने गये शख्स की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में होली का रंग खरीदने बाजार गये एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2025, 1:43 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में रंगो के त्योहार होली पर एक बदरंग घटना सामने आई है। यहां होली का रंग खरीदने के लिये बाजार गये एक शख्स की ईंट और पत्थरों से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस घटना की जांच में दुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थाना बरहज क्षेत्र के ग्राम सिसई गुलाब राय निवासी चन्द्रभान यादव (55) गांव से शुक्रवार की शाम होली के रंग व अन्य सामान की शॉपिंग करने के लिए जा रहे थे। 

इसी दौरान शुक्रवार को देर शाम बरहज के कान्हा गोशाला के पास कुछ लड़कों ने चंद्रभान पर ईंट-पत्थर से वार किया, जिससे चन्द्रभान के सिर पर हेड इंजरी हो गई।  

बुरी तरह घायल चन्द्रभान को तत्काल सीएचसी बरहज ले जाया गया, जहां से उनको देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उसके बाद वहां से उनको गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया।  

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान चन्द्रभान की मौत हो गई।  

इस संबंध में मृतक चन्द्रभान के परिजनों के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने दल बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर रही है और इसमें कुछ संदिग्धों को पुलिस ने राउंड-अप किया है और अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए टीमें बना दी गयी हैं। सर्विलांस की टीम और एसओजी भी आरोपियों की तलाश कर रही है।