दिल्ली के शाहबाद डेयरी में बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की हत्या

डीएन ब्यूरो

बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में मजदूर ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हत्या (फाइल)
हत्या (फाइल)


नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में मजदूर ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान शाहबाद डेयरी के सत्यवान के रूप में हुई है और वह एक बढ़ई की दुकान पर काम करता है।

पुलिस ने बताया कि यह मामला मंगलवार सुबह करीब नौ बजे उस समय सामने आया, जब पुलिस को महादेव चौक के पास खाली जगह पर एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। शव पर चाकू से हमले के निशान थे।

बाहरी उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने शव बरामद किया, जिस पर चाकू के करीब पांच घाव मिले।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में ₹350 के लिए 100 बार चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव के सामने कातिल का डांस, जानिये पूरी डरावनी वारदात

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बाद में उस व्यक्ति की पहचान शाहबाद डेयरी के रहने वाले संजय मिश्रा (35) के रूप में हुई।

उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में शाहबाद डेयरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सत्यवान को पकड़ा गया और बाद में घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी सत्यवान ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात वह महादेव चौक के पास खाली जगह से होकर गुजर रहा था, जहां उसने संजय मिश्रा को अपने दोस्त के साथ देखा।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक सत्यवान ने संजय और उसके दोस्त से बीड़ी मांगी, जिस पर दोनों ने उसे फटकारा, इसके बाद सत्यवान ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि हमले में संजय के दोस्त को मामूली चोटें आईं हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in Delhi: दिल्ली में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, भाई घायल, जानिये विवाद की ये चौंकाने वाली वजह

पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

 










संबंधित समाचार