सिलीगुड़ी में पार्किंग को लेकर झगड़े के बाद व्यक्ति मृत मिला, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम की

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बुधवार को रेल पटरी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

मृत (फाइल)
मृत (फाइल)


सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बुधवार को रेल पटरी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान सुधीर नागशिया के तौर पर हुयी है और वह पार्किंग को लेकर विवाद में लिप्त होने के कुछ घंटे बाद मंगलवार की रात मृत मिला । पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं।

पुलिस ने बताया कि सुधीर की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोगों ने हाथीघीसा के मुरीग्राम में एशियन राजमार्ग को टायर जलाकर जाम कर दिया और कई घरों में तोड़फोड़ की।

पुलिस के अनुसार दार्जिलिंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष और पुलिस उपाधीक्षक (दार्जिलिंग ग्रामीण) अचिंता गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि सुधीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति को सामान्य करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की जा रही है।’’

 










संबंधित समाचार