Uttar Pradesh: बाथरूम में खुद को बंद करके बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या, बेटे ने बताई ये वजह

यूपी की राजधानी लखनऊ में आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार देर रात को एक बुजुर्ग ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने खुद को बाथरूम में बंद करके आत्महत्या की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 28 September 2019, 10:17 AM IST
google-preferred

लखनऊः गुरुवार को एक 84 साल के बुजुर्ग ने बाथरूम में खुद को बंद करके कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें: ऑटो में सवार बहनों से लूटपाट

महानगर थानाक्षेत्र में स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह (83) ने गुरुवार देर रात अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार जान दे दी। ओमप्रकाश सिंह के बेटे ने बताया कि हड्डी टूटने के कारण  उनकी मां चंद्रा सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता कई दिनों से डिप्रेशन में थें और गुरुवार को उन्होनें खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। 

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या

उन्होनें बताया कि जब बाथरूम से गोली की आवाज सुनाई दी तो हर जगह हड़कंप मच गई। जब सभी लोग बाथरूम में गए तो हर जगह खून बिखरा हुआ था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मामले के बारे में सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

Published : 
  • 28 September 2019, 10:17 AM IST