स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में दिल्ली में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में दिल्ली में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान बदरपुर निवासी कप्तान के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के अनुसार, पुलिस को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा की गई 6.38 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में एक शिकायत मिली थी, जिन्होंने खुद को जापानी निवेशक बताया था और शिकायतकर्ता से कहा था कि वे भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें | Kerala: करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में केरल का आरोपी तमिलनाडु से हुआ गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने कृष्णा एंटरप्राइजेज नामक कंपनी से स्वास्थ्य क्षेत्र में आवश्यक कच्चे माल की कीमत में मोलभाव करने के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क किया था और बाद में कहा था कि अगर उन्हें कम कीमत पर पर्याप्त मात्रा में सामग्री मिलती है तो उसे कमीशन दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को भारत में कंपनी का डीलर बनाने का झूठा आश्वासन देकर उससे 6,38,700 रुपये लिए।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बदरपुर के पते पर कृष्णा एंटरप्राइजेज के नाम से पंजीकृत एक बैंक खाते में वह राशि जमा की गई थी।

यह भी पढ़ें | रूस की कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने कप्तान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

 










संबंधित समाचार