ममता बनर्जी की कालिम्पोंग में बाढ़ से मारे गए लोगों के परिवारों के लिए तीन लाख रुपये की घोषणा

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पड़ोसी राज्य सिक्किम की सीमा से लगे कालिम्पोंग जिले में हाल ही में आई बाढ़ में 14 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


कोलकाता:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पड़ोसी राज्य सिक्किम की सीमा से लगे कालिम्पोंग जिले में हाल ही में आई बाढ़ में 14 लोगों की मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने कालिम्पोंग की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

ममता ने कालीघाट स्थित आवास से वर्चुअल रूप से दुर्गा पूजा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा, ''रंगपो में हाल ही में आई बाढ़ के कारण डूबने से 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कालिम्पोंग में कई बस्तियां हैं जो अब भी जलमग्न हैं। यह स्थिति सिक्किम में एक बांध के क्षतिग्रस्त होने के कारण हुई है। मैं, बाढ़ में मारे गए लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा करती हूं।''

 










संबंधित समाचार