

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता (Father) अनिल अरोड़ा (Anil Arora) ने अपने बांद्रा स्थित घर की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई है और छानबीन करना शुरू कर दी है। पिता की मौत से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बुधवार सुबह 9 बजे के करीब की है। बताया जा रहा है कि मलाइका के पिता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
उन्होंने खुदकुशी क्यों की इसका पता नहीं लग पाया है। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस दुखद घटना ने घरवालों और इंडस्ट्री के लोगों को बड़ा धक्का दिया है।
घर पर नहीं थीं मलाइका अरोड़ा
जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पुणे में थीं, जैसे ही उन्हें ये शॉकिंग खबर मिली वो अस्पताल के लिए रवाना हो गईं। एक्ट्रेस के पिता के शव को अस्पताल में रखा गया है। वहीं इस खबर के बाद से तमाम सेलेब्स भी एक्ट्रेस के घर पहुंच रहे हैं।
मलाइका के घर पहुंचे एक्स हसबैंड अरबाज खान
घटना की खबर मिलते ही अरबाज खान परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। मलाइका के पिता के घर की दूरी सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट से महज 5 मिनट की दूरी पर है।
अरबाज खान के साथ-साथ मौके पर सीनियर इंस्पेक्टर मराठे और डीसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हैं। बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। इतना ही नहीं अभी तक किसी तरह के सुसाइड नोट की बात भी सामने नही आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मलाइका के घर फिल्मी जगत और उनके जानने वाले एक-एक कर पहुंच रहे हैं। अरबाज के अलावा उनकी बहन अलवीरा अग्रिहोत्री भी पहुंचीं। उधर, पुलिस ने एक्ट्रेस की मां के घर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अनिल अरोड़ा पिछले साल बीमार हुए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार से थे
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार के थे। उनका परिवार बॉर्डर पर बसे फाजिल्का जिले का रहने वाला था। अनिल ने भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी की है। अनिल अरोड़ा ने जॉयस पोलीकार्प से शादी की थी, जो मलयाली क्रिश्चियन परिवार से आती हैं।