लाइफ में 5 बड़े चेंज के लिए जरूरी है रेग्यूलर सेक्स

डीएन ब्यूरो

भारत में सेक्सुअल लाइफ को लेकर ज्यादा खुलापन नहीं है। इसलिए यहां खुलकर सेक्स पर बात नहीं किया जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर इस पर खुलकर बात किया जाए या इसके नफे-नुकसान पर चर्चा किया जाए तो कई ऐसी बातें हैं जो हैरान कर देगी।

फाइल  फोटो
फाइल फोटो


मुंबईः भारत में सेक्सुअल लाइफ को लेकर ज्यादा खुलापन नहीं है। इसलिए यहां खुलकर सेक्स पर बात नहीं किया जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर इस पर खुलकर बात किया जाए या इसके नफे-नुकसान पर चर्चा किया जाए तो कई ऐसी बातें हैं जो हैरान कर देगी। हम आज इस लेख में इस बात पर चर्चा करने जा रहे हैं कि रेगुलर सेक्सुअल रिलेशन बनाने से आपकी लाइफ में क्या बदलाव आता है?

1. सेक्स के लिए वक्त निकालने का पहला फायदा तो यही होता है कि आप एक-दूसरे के लिए वक्त  निकालना और खुद से प्यार करना सीख जाते हैं। इससे आप अपना इतना ख्याल रखने लगते हैं जितना पहले कभी नहीं रखा है।

 

2. कई रिसर्च में भी यह बात सामने आ चुकी है कि सेक्स मानसिक और शारीरिक खूबसूरती को बढ़ाता है। इस आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है और आप परेशानी में भी शांत रहते हैं। . सेक्सुअल रिलेशन बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि पार्टनर के छोड़कर जाने का डर भी कम होता है।

यह भी पढ़ें: ऐसी जगह, जहां महिलायें रंगीन रातों के लिये मर्दों को देती है मुंह मांगी रकम

3. सेक्सुअल रिलेशन बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि पार्टनर के छोड़कर जाने का डर भी कम होता है।


4. जब आप एक दूसरे की योरिटी होती हैं तो इससे आप दोनों बेहतर खाते-पीते हैं। अच्छी नींद लेते हैं और एक्सरसाइज लेते हैं। सेक्स से कैलोरी बर्न होने में मदद मिलती है, जो आपको तंदरूस्त रखता है।

यह भी पढ़ें: पार्टनर के साथ अपनायें ये तरीके, सर्दी के मौसम में लायें गरमाहट

 


5. सेक्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे व्यक्ति को सुकून और खुशी मिलती है। उन खूबसूरत पलों में बनने वाले हॉरमोन्स इसका कारण है।










संबंधित समाचार