

बहराइच-लखनऊ हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बहराइच: कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबा के पास बहराइच-लखनऊ हाइवे पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी एक अबरार मंगलवार को अपने पिता गुलाम हजरत के लिए दवा लेने कार से लखनऊ जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी रुकैया, मां फातिमा, और एक माह की बेटी हानिया भी मौजूद थी। इसी दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबा के पास कैसरगंज की तरफ से आ रहे एक तेज रफ़्तार डम्पर ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार गुलाम हजरत, फातिमा, अबरार, चांद व हानिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में रूकैय्या गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।
इस मामले में कोतवाल हरेन्द्र कुमार मिश्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस घटना में पांच लोगो की मौत हो गयी है। एक महिला गम्भीर रूप से घायल है उसे सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। डंपर चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया है।