

केन्द्र की मोदी सरकार ने भारत सरकार में उच्च स्तर पर नौकरशाही में भारी फेरबदल किया है। आईएएस अजय भल्ला को गृह मंत्रालय में नया ओएसडी नियुक्त किया गया है। ये राजीव गाबा के स्थान पर अगले गृह सचिव होंगे। ताजा फेरबदल में एक दर्जन सचिव और एक दर्जन विशेष सचिव बदल दिये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
नई दिल्ली: केन्द्र की मोदी सरकार ने भारत सरकार में उच्च स्तर पर नौकरशाही में भारी फेरबदल किया है। आईएएस अजय भल्ला को गृह मंत्रालय में नया ओएसडी नियुक्त किया गया है। ये राजीव गाबा के स्थान पर अगले गृह सचिव होंगे। ताजा फेरबदल में एक दर्जन सचिव और एक दर्जन विशेष सचिव बदल दिये गये हैं।
पूरी सूची:
No related posts found.