ग्वालियर में तिरंगा लगाने के दौरान बड़ा हादसा, तीन की मौत-तीन घायल, नाराज शख्स ने प्रभारी आयुक्त को जड़ा तमाचा

डीएन ब्यूरो

स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के बीच मध्य प्रदेश से दुखद खबर है। यहां तिरंगा लगाते समय एक बड़ा हादसा होने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

हाइड्रोलिक मशीन टूटने से बड़ा हादसा
हाइड्रोलिक मशीन टूटने से बड़ा हादसा


ग्वालियर: स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर देश भर में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के बीच मध्यप्रदेश से एक दुखद घटना सामने आयी है। ग्वालियर में पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग में राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने के दौरान हाइड्रोलिक मशीन टूट गई और इसकी चपेट में आदकर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये। ये सभी नगर निगम कर्मचारी है, जो तिरंगा लगा रहे थे। 

हादसे के कारण घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी नगर निगम के आयुक्त मुकुल गुप्ता को गुस्साई भीड़ में से एक शख्स ने चांटा लगा दिया। पुलिस ने कार्रवाई की और निगम अधिकारियों को वहां से सुरक्षित निकाला। 

यह भी पढ़ें | Road Accident: बैठे थे बस के इंतजार में, आये कार की चपेट में, स़ड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत

हादसे में घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी। यहां महाराजा बाड़ा के ऐतिहासिक बिल्डिंग को हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सजाया जाता है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर हादसे पर दुख जताया है। शिवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा-  ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

यह भी पढ़ें | Accident: भिंड में कंप्रेशर फटने से बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस व नगर निगम आयुक्त मुकुल गुप्ता के अलावा ग्वालियर आए प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भी पहुंचे। सिलावट ने हादसे की जानकारी ली और उनके उपचार के पर्याप्त इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से बात कर उन्हें सांत्वना दी।  
 










संबंधित समाचार