Bureaucracy: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 आईएएस समेत 28 अधिकारियों के तबादले

डीएन ब्यूरो

हरियाणा सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के 28 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरियाणा में आईएएस अफसरों के तबादले
हरियाणा में आईएएस अफसरों के तबादले


चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 16 और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के 28 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया।

एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, तबादला किये गए अधिकारियों में सात जिला उपायुक्त भी शामिल हैं।

आदेश के मुताबिक, आईएएस अधिकारी प्रियंका सोनी का तबादला कर उनकी जगह आईएएस अधिकारी सुशील श्रवण को पंचकूला का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। श्रवण, पंचकूला स्थित माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक की भी भूमिका निभाएंगे।

प्रियंका सोनी को निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं शोध, और चिकित्सा शिक्षा एवं शोध विभाग के विशेष सचिव का प्रभार दिया गया है।

आईएएस अधिकारी मनोज कुमार (2012 बैच) को यमुनानगर का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि अबतक जिले के उपायुक्त रहे राहुल हुड्डा को इसी पद पर रेवाड़ी स्थानांतरित किया गया है।

आदेश के मुताबिक, मनदीप कौर अब चरखी दादरी जिले की उपायुक्त होंगी जबकि 2014 आईएएस बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को सोनीपत का उपायुक्त बनाया गया है। मोहम्मद इमरान रजा जींद के, जबकि प्रशांत पंवार फतेहाबाद के उपायुक्त होंगे।










संबंधित समाचार