हरियाणा में हथियारों एवं गोलाबारूद की जब्ती मामले में बड़ी कार्यवाही

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हरियाणा में पिछले साल हथियारों एवं गोलाबारूद की हुई जब्ती से जुड़े एक मामले में प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकवादियों के खिलाफ बुधवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंचकूला की  विशेष अदालत
पंचकूला की विशेष अदालत


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हरियाणा में पिछले साल हथियारों एवं गोलाबारूद की हुई जब्ती से जुड़े एक मामले में प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन आतंकवादियों के खिलाफ बुधवार को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला की एक विशेष अदालत में आकाश उर्फ ‘आकाशदीप’, सुखबीर सिंह उर्फ ‘जशान’ और जरमलप्रीत के खिलाफ भादंसं, अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम, हथियार कानून एवं विस्फोटक पदार्थ कानून की संबंधित धाराओं के तहत यह पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने पिछले साल 24 मई को हरियाणा पुलिस से यह मामला अपने हाथों में लिया था और उसने पिछले साल 31 अक्टूबर को ‘घोषित आतंकवादी’ हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘रिंडा’ समेत छह आरोपियों के विरूद्ध अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया था।

यह भी पढ़ें | एनआईए ने 2022 के हरियाणा में आईईडी बरामदगी मामले में वाहन जब्त किया

प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभ में हरियाणा में मधुबन थाने में मामला दर्ज किया गया था।

एनआईए का कहना है कि आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से हाथ मिलाने वाला संधू देश में देश में आतंकवादी हमले करने के लिए हथियारों एवं विस्फोटकों की तस्करी का सूत्रधार है।

गुरप्रीत सिंह उर्फ ‘गोपी’, अमनदीप सिंह उर्फ ‘दीपा’, परमिंदर सिंह उर्फ ‘पिंदर’ और भूपिंदर सिंह के पास तीन देशी बम (आईईडी), एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 31 गोलियां एवं 1.30 लाख रुपये नकद जब्त किये गये थे। ये तीनों संधू के निर्देश पर यह खेप तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचाने जा रहे थे। उन्हें बसतारा टोलल प्लाजा पर पुलिस ने पकड़ा था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े गोगी गैंग के 2 कुख्यात अपराधी, हथियार बरामद, जानिये पूरा मामला

अभिकरण के अनुसार तीनों एक कार से सफर रहे थे और कार में देशी बम एवं अन्य हथियारों आदि रखने के लिए विशेष जगह बनायी गयी थी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इस मामले की जांच से सामने आया है कि आकाश, सुखबीर और जरमलप्रीत आतंकवादी रिंडा के संपर्क में थे और वे बसतारा टॉल प्लाजा पर गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों के करीबी थे। उन्होंने भी ड्रोनों के माध्यम से रिंडा द्वारा सीमापार से भेजे गये हथियारों एवं गोला-बारूद की खेप प्राप्त की थी।’’

 










संबंधित समाचार