Uttar Pradesh: प्रयागराज में बाहुबली माफिया अतीक अहमद के भाई पर बड़ी कार्रवाई, अशरफ की 14 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई अशरफ की संपत्तियों को चिन्हित कर कुर्क किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2022, 3:57 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद के भाई पर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। अतीक अहमद के छोटे भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उसकी 14 करोड़ों से अधिक की अवैध संपत्ती और जमीन कुर्क कर दी गई। 

अतीक अहमद का छोटा भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ इस समय यूपी की बरेली जेल में बंद है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत कई धाराओं में संगीन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस-प्रशासन ने झलवा के देवघाट में स्थित अशरफ की जमीन और अवैध संपत्ति को कुर्क कर दिया। 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई अशरफ की की संपत्तियों को चिन्हित किया गया है। अशरफ की चकिया व जलवा स्थित संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किये जाने का फैसला लिया गया। आने वाले दिनों में अशरफ की अन्य अवैध संपत्तियों को कुर्क किया जायेगा।

अतीक अहमद, उसके परिजन और गुर्गों की अब तक 986 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। अतीक अहमद के खिलाफ 98 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बाहुबली अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है जबकि उसका भाई अशरफ बरेली की जेल में बंद है।

No related posts found.