महेंद्रगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस पलटी, दुर्घटना में 6 बच्चों की मौत व 15 घायल

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से हड़कंप मच गया है। इस भीषण हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2024, 11:05 AM IST
google-preferred

महेंद्रगढ़: कनीना के गांव उन्हानी के पास स्कूल बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में छह बच्चों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल बस कनीना में स्थित जीएलपी स्कूल की बताई जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। वहीं, गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा का ओवरटेक के कारण बताया जा रहा है। दूसरी ओर जानकारी मिली है कि बस चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।