जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा, फुटब्रिज टूटने से कई बच्चों समेत 40 घायल
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को एक ‘फुटब्रिज’ (पुल) के टूट जाने से कई बच्चों समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
उधमपुर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को एक ‘फुटब्रिज’ (पुल) के टूट जाने से कई बच्चों समेत कम से कम 40 लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि चेनानी प्रखंड में बैन गांव के बेनी संगम में बैसाखी समारोह के दौरान यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि जब यह पुल टूटा तब वहां बड़ी संख्या में लोग थे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा सड़क हादसा, बस दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच यात्रियों की मौत, 30 घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संभागीय उपायुक्त (जम्मू) रमेश कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के इस पुल पर जमा हो जाने पर भार बहुत बढ़ जाने के कारण यह टूट गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस एवं राहत टीम मौके पर पहुंच गयीं एवं बचाव अभियान में जुट गयीं।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: उधमपुर में CRPF की गाड़ी के साथ भीषण सड़क हादसा, 5 जवान घायल
उन्होंने बताया कि घायलों को चेनानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके अनुसार चार घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल ले जाया गया।