देवरिया में टला बड़ा बवाल, सिंघम बन भीड़ के बीच कूदे एसपी

यूपी के देवरिया में एसपी संकल्प शर्मा की सतर्कता से बड़ा बवाल होने से टल गया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2024, 7:34 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद मुख्यालय पर आज भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान बड़ा बवाल (Clash) होने से बचा गया। जैसे ही इसकी भनक पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने बिना वक्त गंवाये तत्काल मौके पर पहुंचकर कमान संभाली।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma) की सतर्कता से बड़ी संभावित अनहोनी और उपद्रव टल गया। 

डाइनामाइट न्यूज के इस वीडियो को आप ध्यान से देखिए। डिवाइडर को लांघकर छलांग लगाता शख्स कोई और नहीं, बल्कि देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा हैं। दरअसल, दलित संगठनों (Dalit Organizations) ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर आज भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया था।

इसी बंद के दौरान देवरिया (Deoria) में भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतकर प्रदर्शन (Protest) करने लगे। इस बीच कुछ उपद्रवी तत्व अराजकता पर उतारू हो गये। जैसे ही इसकी भनक पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने बिना वक्त गंवाये तत्काल मौके पर पहुंचकर कमान संभाली। 

डिवाइडर से उछलते एसपी संकल्प शर्मा 

आगे प्रदर्शनकारी पीछे एसपी 
हाथ में डंडा लिए एसपी (SP) ने बीच सड़क पर बने डिवाइडर के ऊपर से छलांग लगाई और तेज धावक की तरह प्रदर्शनकारियों की भीड़ की तरफ दौड़ने लगे। जब प्रदर्शनकारियों ने देखा कि पुलिस अधीक्षक दौड़ते आ रहे हैं तो उनके बीच खलबली मच गई और सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। आगे आगे प्रदर्शनकारी तो पीछे-पीछे से एसपी और पुलिस टीम दौड़ रही थी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।