

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल बस को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में बच्चों से भरी एक स्कूल बस को ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की कई बच्चो इसमें बुरी तरह से भायल हो गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा मैनपुरी के भोगांव क्षेत्र में हुआ। जब शुक्रवार की सुबह बालाजी ग्लोबल स्कूल की बस अलीपुर खेड़ा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी और जैसे ही छाछा के पास पहुंची तभी ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।