Mainpuri News: सैन्य अस्पताल के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के शहर कोतवाली क्षेत्र में सैन्य अस्पताल के पीछे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

सैन्य अस्पताल के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव
सैन्य अस्पताल के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के शहर कोतवाली क्षेत्र में सैन्य अस्पताल के पीछे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। यह स्थान डीएम आवास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शव को पड़ा देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: शराब के नशे में पति ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

शव के पास मिली शराब की बोतल और नमकीन

पुलिस को शव के पास से शराब की बोतल और नमकीन मिली है। इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक शराब का सेवन कर रहा था। हालांकि, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी एंगल से जांच कर रही है। मृतक की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: मैनपुरी में युवक ने की खुदकुशी, 8 पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

इलाके में बढ़ा तनाव

यह घटना सैन्य अस्पताल और डीएम आवास जैसे संवेदनशील स्थान के पास होने के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ा है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार