मैनपुरी: चुनावी सरगर्मियों के बीच शराब की तस्करी जोरों पर, पुलिस ने जब्त की 64 पेटियां

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में पुलिस ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शराब तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शराब तस्करों की गतिविधियां भी बढ़ गई है। जनपद की कुरावली पुलिस ने भारी मात्रा में हरियाणा स्टेट की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की, जिसकी कीमत लाखों रूपये है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस द्वारा एक खास ऑपरेशन के तहत हरियाणा में आमतौर पर बेची जाने वाली अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों से भरी 64 पेटियां जब्त की गईं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दो लोगों कौ भी गिरफ़्तार किया। 

पुलिस के मुताबिक जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है। कुरावली पुलिस के मुताबिक इस शराब को चुनाव में वितरण के लिए लाया जा रहा था। 

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। शराब की तस्करी में अन्य लोगों के भी जुड़े होने की आशंका जतायी जा रही है।










संबंधित समाचार