मैनपुरी में दबंगों के आतंक से दलित परिवारों का गांव से पलायन, अब पुलिस अभिरक्षा में लौटे घर, एसपी ने दिया न्याय का भरोसा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में दबंगों के आतंक से दलित परिवारों का गांव से पलायन करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस से न्याय का भरोसा मिलने के बाद ये लोग पुलिस अभिरक्षा में अब अपने घर लौट चुके हैं। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2022, 4:58 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव के दलित परिवारों ने उच्च जाति के दबंगों पर उनको बुरी तरह प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाया है। दलितों का कहना है कि दबंगों के आतंक से उनके परिवार के लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हुए। पीड़ित परिवार के लोग एसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे। हालांकि पुलिस से न्याय का भरोसा मिलने के बाद दलित परिवार के लोग पुलिस अभिरक्षा में अब अपने-अपने घर लौट आये हैं।  

एसपी अशोक कुमार राय बोले- पलायन की बात गलत, मामला मारपीट का

हालांकि एसपी अशोक कुमार राय पलायन की बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि सभी लोग गांव में ही मौजूद है। यह केवल मामला मारपीट का है। इसमें अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। मामले में जांच और कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने पुलिस-प्रशासन की तरफ से पीड़ित दलित परिवारों को न्याय का भरोसा दिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है।  

पुलिस को आपबीती सुनाते दलित परिवार के लोग

यह मामला थाना कुरावली क्षेत्र के गांव सोनई का है, जहाँ के अनुसूचित जाति के कृष्णकांत ने एसपी अशोक कुमार राय को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके चचेरे भाई अजय कुमार ने बीती 26 फरवरी को गांव के दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से गांव का सिंटू ठाकुर और उनके सहयोगी, जो संख्या में बहुत हैं, मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं और जातिसूचक गालियां देते हैं। आरोप है कि दबंग लोग उन्हें गांव में न रहने की धमकी देते हैं। 

दलितों ने लगाया दबंगों पर मारपीट का आरोप 

पीड़ित कृष्ण कांत का आरोप है कि जब हमने मुकदमा वापस लेने के लिए मना किया तो विगत 19 मार्च को अनुज भदौरिया, अंकित भदौरिया, राशू ठाकुर, कल्लू ठाकुर, प्रबल ठाकुर, सर्वेश प्रताप, गनेश ठाकुर, अनुज मिश्रा, नितिन मिश्रा, कुलदीप ठाकुर समेत लगभग दो सौ लोग असलहों से लैस होकर उनके घरों पर पहुंचे और जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद वे गांव से पलायन करने को मजबूर हो गये।

कृष्णकांत ने दबंगों पर लगाया धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप, एसपी को दी शिकायत 

एसपी अशोक कुमार राय ने कहा कि मारपीट के इस मामले में कार्रवाई जारी है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया है। एसपी ने पलायन की बात को गलत बताया है। एसपी ने कहा कि मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी और मारपीट के दोषियों को किसी भी कीमत नहीं बख्शा जायेगा। 

दावा किया जा रहा है कि एसपी के आश्वासन पर पीड़ित परिवार पुलिस की अभिरक्षा में अब घर वापस लौट गये हैं। 

No related posts found.