मैनपुरी उपचुनाव: शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को दी ‘छोटे नेताजी’ की उपाधि, कहा- नेताजी जैसा ही प्यार देना

डीएन संवाददाता

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आयोजित एक जनसभा में शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को ‘छोटे नेताजी’ की उपाधि दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव का सम्मान
चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और डिंपल यादव का सम्मान


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का प्रचार अभियान चरम पर है। सपा ने यहां से डिंपल यादव को मैदान में उतारा है। समाजावदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और खुद डिंपल यादव जनसंपर्क के साथ संयुक्त जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। एक चुनावी सभा के दौरान शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को नये खिताब से नवाजा है। 

मैनपुरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे अखिलेश यादव को नया नाम दिया। उन्होंने कहा कि जैसे सपा संस्थापक मुलयाम सिंह यादव को हम "नेता जी" के नाम से बुलाते थे, उसी तरह अखिलेश को हम आज से "छोटे नेताजी" के नाम से बुलायेंगे।

शिवपाल यादव ने कहा कि नेता जी के निधन के बाद यह पहला चुनाव है। नेताजी को आप सभी का प्यार जैसे मिला, वैसे ही छोटे नेताजी को भी मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से डिंपल यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की भी अपील की। 

डिंपल यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बुधवार को जसवंतनगर विधानसभा की ताखा तहसील क्षेत्र के भरतिया कोठी में "संयुक्त जनसभा" को संबोधित किया।










संबंधित समाचार