मैनपुरी: भाई बना भाई का हत्यारा, मारकर गाड़ा घर में, पुलिस के उड़े होश

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में दिल दहला देने वाला वाक्य सामने आया जहां आपसी विवाद को लेकर भाई ने हीं अपने भाई की दिनदहाड़े घर में धार दार कुल्हाड़ी से मारकर हत्या को अंजाम दिया और घर में ही बनी नल की बोरिंग में 10 फुट नीचे दफना दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 August 2024, 8:09 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: (Maipuri) के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में दिल दहला देने वाला वाक्य सामने आया जहां आपसी विवाद को लेकर भाई ने हीं अपने भाई (Brother) की दिनदहाड़े घर में धार दार कुल्हाड़ी से मारकर हत्या (Murder) को अंजाम दिया और घर में ही बनी नल की बोरिंग (Boring) में 10 फुट नीचे दफना दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरा मामला कुरावली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है जहां के निवासी नेक्से लाल पिछले 5 दिनों से लापता थे जब उनकी कोई खबर न मिली तो उनकी पत्नी मन्नाका देवी शिकायत हेतु अपने देवर के साथ थाने पहुंच अपने पती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मृतक( फोइल फोटो)

ऐसे हुआ खुलासा 

आज मृतक की पत्नी ने जब अपने आरोपी देवर से पती के बारे मे पूंछा तो उसने अपने द्वारा किये गये घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब गड्ढे को खुदवाया तो पुलिस को गड्ढे में नेक से लाल का शव बरामद हुआ।

कबूल किया गुनाह

इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो नेक्से लाल के ही छोटे भाई जो अपनी भाभी के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे आरोपी भाई ने अपना गुनाह खुद कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि जब उनकी भाभी बाहर गई थी तब मौका पाकर अपने ही बड़े भाई की हत्या कर उनका शव बोरिंग में दफनाकर बोरिंग बंद कर दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Published : 
  • 29 August 2024, 8:09 PM IST

Advertisement
Advertisement