

जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र में कुछ दंबगों ने आपसी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर एक महिला पर जानलेवा हमला कर डाला। महिला की स्थिति गंभीर है। पूरी खबर..
ठुठीबारी: परसामलिक थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने महिला पर जानलेवा हमला कर डाला। इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपार्ट दर्ज कर ली गयी है।
जानकारी के मुताबिक परसामलिक थाना के सेवतरी गांव में आपसी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त बवाल हुआ, जिसमें मैरून निशा पत्नी मुस्तकींन पर दंबंगों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में महिला को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। महिला को प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
इस सबंध में परसामलिक थाने में ओमप्रकाश, दीपू, दीपेंद्र और राजू के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में परसामलिक थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर घटना सामने आयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
No related posts found.