

बीएसए जगदीश शुक्ला ने आज जिले के सदर ब्लॉक के 95 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उनके इस औचक निरीक्षण से जहां अध्यापकों समेत स्कूलों में हड़कंप मचा रहा वहीं इस दौरान स्कूलों में कई अनियमितताएं भी देखने को मिली। पूरी खबर..
महराजगंज: बीएसए जगदीश शुक्ला ने आज जिले के सदर ब्लॉक के 95 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए के औचक निरीक्षण से जहां अध्यापकों समेत स्कूलों में हड़कंप मचा रहा वहीं इस दौरान स्कूलों में कई अनियमितताएं भी देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान अलग-अलग स्कूलों में एक प्रधानाचार्य समेत 7 शिक्षक अनुपस्थित पाये गए, जिसमें से कुछ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों में प्रधानाचार्य अराजी जगपुर ज्योति सिंह, शिक्षा मित्र दिनेश, प्रीती सिंह,प्रवि बेलवा चाफी,अंजू सिंह, सह-अध्यापक महलगंज, सरिता जायसवाल प्रवि गीदहा, ललीता वर्मा, प्र वि इमिलियां और दीपमाला सह अध्यापक बांसपार बैजौली शामिल है।
अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के प्रति बीएसए जगदीश शुक्ला ने गहरी नाराजगी जतायी है और कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी से स्पष्टीकरण माँगा है। बीएसए ने प्रीती सिंह और सरिता जायसवाल को कारण बताओं नोटिस भी जारी कर दिया है। उन्होंने इसमें पूछा है कि क्यों न इन लोगों का एक दिन का वेतन काटा जाए।
बीएसए का कहना है कि वह आगे भी स्कूलों का औचक निरीक्षण करते रहेंगे और अनियमितताएं पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
No related posts found.