महराजगंजः त्यौहारों पर उपद्रवियों को DM और SP की सख्त चेतावनी, माहौल बिगाड़ा तो खैर नहीं

जिलाधिकरी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने पीस कमेटी की बैठक ली और संबंधित अधिकारियों के साथ श्यामदेउरवा क्षेत्र का दौरा किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें दोनों अधिकारियों ने क्या दिए दिशा-निर्देश

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2018, 6:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना के सोनकटिया गांव में गत वर्ष मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए भीषण बवाल को लेकर प्रशासन अभी से सतर्क है। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने श्यामदेउरवा थाने में पीस कमेटी की बैठक करके इस संबंध में दिशा- निर्देश जारी कर दिये है।     

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में स्कूलों का काला-कारनामा जारी, एक और विद्यालय ने की बच्चों संग बदसलूकी

 

औचक निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी

 

दोनों अधिकारियों ने मूर्ति विसर्जन स्थल, जुलूस मार्ग, बिजली के तारों, साफ-सफाई व्यवस्था, समितियों के सहयोग, अश्लील हरकत, पॉकेटमारी, नमाज क्षेत्र, रामलीला स्थल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर कर्मचारियों व कमेटी के सदस्यों को जरूरी निर्देश दिये हैं।   

सोनकटिया गांव का औचक निरीक्षण करते अधिकारी

 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज: मछुआरों ने मगरमच्छ को पकड़ वन विभाग को सौंपा, मछलियों को कर रहा था चौपट

साथ ही दोनों आला अधिकारियों ने इन धार्मिक आयोजनों की वीडियोग्राफी कराने के लिए भी कहा है। नवरात्रि के दौरान और दशहरे के दिन अगर कोई भी गलत गतिविधि में शामिल मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
 

No related posts found.