महिंद्रा फाइनेंस का लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 684 करोड़ रुपये पर

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 684 करोड़ रुपये रहा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2023, 8:34 PM IST
google-preferred

मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 684 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य रूप से कर्ज वितरण बढ़ने और शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि से उसका लाभ बढ़ा है।

महिंद्रा फाइनेंस ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका कर्ज वितरण 50 प्रतिशत बढ़कर 13,778 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसका पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का कर्ज वितरण 80 प्रतिशत बढ़कर 49,541 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की पिछली जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध ब्याज आय भी 24 प्रतिशत बढ़कर 3,057 करोड़ रुपये रही।

कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व 11,056 करोड़ रुपये रहा।

महिंद्रा का 31 मार्च, 2023 तक कुल फंसा कर्ज 5.9 प्रतिशत से घटकर 4.5 प्रतिशत रह गया, जबकि शुद्ध फंसा हुआ कर्ज 1.9 प्रतिशत रहा।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए छह रुपये प्रति शेयर या 300 प्रतिशत के लाभांश की घोषणा की है।

No related posts found.