Mahavir Chakra: गलवान के वीर शहीद कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र, राष्ट्रपति ने पत्नी और मां को सौंपा सम्मान

डीएन ब्यूरो

लद्दाख में गलवान घाटी में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान शहीद कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी मां और पत्नी को पुरस्कार सौंपा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की मां और पत्नी को पुरस्कार सौंपा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद कर्नल संतोष बाबू की मां और पत्नी को पुरस्कार सौंपा


नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख की बर्फीली गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र सम्मान दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी मां और पत्नी को पुरस्कार दिया। 

वहीं, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड का हिस्सा रहे नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति चुनाव हुआ दिलचस्प, रामनाथ कोविंद Vs मीरा कुमार

कर्नल संतोष बाबू ने चीनी सैनिकों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए अपनी जान को न्योछावर कर दिया था। कर्नल संतोष 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। 15 जून को चीनी सैनिकों के घुसपैठ को रोकने में हुई झड़प के दौरान सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे।

कर्नल संतोष की टुकड़ी ने चीनी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर दिया था। इस घटना में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में चीन के भी करीब 40 सैनिकों के मारे जाने की बात सामने आई थी। हालांकि चीन ने 4 से 5 सैनिकों के ही मारे जाने की पुष्टि की थी।

यह भी पढ़ें | यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE..










संबंधित समाचार