Crime News: प्रताड़ना से परेशान 22 साल की महिला ने खाई में कूदकर की आत्महत्या, पति पर लगे ये आरोप

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला (22) ने अपने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद एक खाई में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पत्नी ने की आत्महत्या
पत्नी ने की आत्महत्या


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला (22) ने अपने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद एक खाई में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार को हुई। महिला के पति (32) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दंपति की पिछले साल शादी हुई थी। वह शादी के बाद उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से यहां भिवंडी शहर में रहने आ गए थे।

नारपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पति महिला से सोने की वस्तुओं की कथित तौर पर मांग करता था और उसे प्रताड़ित करता था। इससे परेशान होकर महिला ने शनिवार को भिवंडी शहर के गुंदावली गांव में एक खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के हाथ पर बने ‘टैटू’ से उसके परिवार ने उसकी पहचान की।

उन्होंने बताया कि महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को उसके पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।










संबंधित समाचार