महाराष्ट्र: दो इंजीनियरों ने हमले के आरोप में विधायक गीता जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

मुंबई के पास मीरा भायंदर नगर निगम के दो इंजीनियरों ने बुधवार को स्थानीय विधायक गीता जैन के खिलाफ हमला करने और काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Updated : 21 June 2023, 8:05 PM IST
google-preferred

ठाणे: मुंबई के पास मीरा भायंदर नगर निगम के दो इंजीनियरों ने बुधवार को स्थानीय विधायक गीता जैन के खिलाफ हमला करने और काम में बाधा डालने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

निर्दलीय विधायक जैन का एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह कथित रूप से एक अवैध झुग्गी गिराने के लिए मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता शुभम पाटिल को थप्पड़ मारती दिख रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने कथित तौर पर पाटिल और उनके सहयोगी संजय सोनी को सार्वजनिक रूप से गाली दी थी।

पुलिस ने बताया कि अभियांताओं ने काशीमीरा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवायी है । इसमें अभियांताओं ने कहा कि विधायक ने दावा किया है कि मॉनसून से पहले घर को गिरा दिया गया, जबकि अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

शिकायत में कहा गया है कि अधिकारियों ने 14 जून को पांडुरंग वाडी के पेनकर पाड़ा इलाके में राजीव कुमार सिंह नामक व्यक्ति की अवैध झोपड़ी को गिराने की योजना बनाई थी, लेकिन विधायक जैन के एक फोन कॉल के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायत के अनुसार, 20 जून को विधायक ने सहायक आयुक्त सचिन बच्चाव को मौके पर आने के लिए कहा था। हालांकि बच्चाव ने व्यस्त होने के कारण दो इंजीनियरों को इस काम की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि, विधायक ने उनसे झगड़ा किया, हाथापाई की और पाटिल को थप्पड़ भी मारा।

शिकायत में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

 

Published : 
  • 21 June 2023, 8:05 PM IST

Related News

No related posts found.