महाराष्ट्र: पालघर में पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश के आरोप में दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में धोखाधड़ी के एक मामले में आरापी और उसके चालक को एक महिला पुलिस अधिकारी एवं उसके सहायक की कार से कुचलकर हत्या करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2023, 12:23 PM IST
google-preferred

पालघर (महाराष्ट्र):  महाराष्ट्र के पालघर जिले में धोखाधड़ी के एक मामले में आरापी और उसके चालक को एक महिला पुलिस अधिकारी एवं उसके सहायक की कार से कुचलकर हत्या करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नायगांव थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश भामे ने बताया कि घटना शनिवार को उस समय हुई जब महिला सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) के नेतृत्व में एक टीम अचोले थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में एक आरोपी की तलाश कर रही थी।

पुलिस टीम ने नायगांव इलाके में आरोपियों को एक कार में देखा। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी ने कथित तौर पर अपने चालक को पुलिस पर वाहन चढ़ाने का निर्देश दिया।

जैसे ही चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया तो कार एक आवासीय सोसाइटी के परिसर के गेट से टकरा गई।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के आरोपी और उसके चालक को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एपीआई और उनका एक सहायक घायल हो गया।

पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें 307 (हत्या का प्रयास), 353 (एक सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना या आपराधिक बल का प्रयोग करना) और 332 शामिल हैं।

 

No related posts found.