महाराष्ट्र: छगन भुजबल और धनंजय मुंडे को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पुणे पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और धनंजय मुंडे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय व्यक्ति को रायगड जिले के महाड से गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


पुणे: पुणे पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और धनंजय मुंडे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 24 वर्षीय व्यक्ति को रायगड जिले के महाड से गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दोनों नेता अजित पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के खेमे से हैं और हाल में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रशांत पाटिल ने सोमवार रात को भुजबल के निजी सहायक (पीए) के फोन नंबर पर कथित तौर पर कॉल कर कहा कि उसने भुजबल की ‘‘सुपारी’’ ली है और वह उन्हें मार डालेगा।

भुजबल के निजी सहायक (पीए) ने इस संबंध में कोरेगांव पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने सोमवार रात भुजबल के पीए के नंबर पर फोन किया। इस दौरान मंत्री पुणे में थे। अपनी पहचान बताने के बाद उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसे भुजबल को मारने की सुपारी मिली है और वह कल भुजबल को मार डालेगा।’’

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंसक विरोध-प्रदर्शन, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच के दौरान उसकी लोकेशन पड़ोसी रायगड जिले के महाड में मिली।’’

पुलिस के मुताबिक, पाटिल कोल्हापुर जिले का रहने वाला है।

पूछताछ के दौरान पाटिल ने पुलिस को बताया कि उसने बीड जिले के परली स्थित धनंजय मुंडे के कार्यालय के फोन नंबर पर फोन किया था और मंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘परली शहर पुलिस ने इस मामले में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।’’

इस बीच, भुजबल ने कहा कि उनके पीए ने उन्हें फोन कर धमकी मिलने के बारे में बताया था।

यह भी पढ़ें | Road Accident: पुणे-नासिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार SUV ने 17 महिलाओं को कुचला, 5 की मौत

भुजबल ने यहां पत्रकारों से कहा कि पवार परिवार इस तरह के कृत्य (धमकियां देने) में शामिल नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘शरद पवार धमकी देने जैसी चीजों में बिल्कुल भी शामिल नहीं हैं। वह वैचारिक रूप से लड़ते हैं।’’

भुजबल और अजित पवार समेत राकांपा के आठ अन्य विधायक दो जुलाई को शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए थे।

पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली जबकि भुजबल समेत अन्य ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

 










संबंधित समाचार