Maharashtra: 28 साल से ठाणे पुलिस को चकमा दे रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस ने बुधवार को 28 साल से भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


ठाणे: पुलिस ने बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 28 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने कहा कि  59 वर्षीय आरोपी रमेश ईश्वरलाल सोलंकी डकैती के कई मामलों में आरोपी होने के बाद लगभग 28 वर्षों से फरार था। पुलिस ने बुधवार को दहिसर चेक नाका पर पेनकर पाड़ा से गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन इसके बाद उसने बस स्टैंड पर डकैती करना जारी रखा, 1996 में विभिन्न स्थानों पर कुछ लोगों के बैग और जेबें काट दीं।

पुलिस को एक सूचना मिली कि आरोपी पड़ोसी मुंबई के मालवणी इलाके के मलाड में रह रहा है और उसे दहिसर चेक नाका पर आना है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और सोमवार को जब वह आरोपी मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

 पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी के खिलाफ मुंबई और गुजरात में भी कई मामले दर्ज हैं।
 










संबंधित समाचार