Maharashtra: अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेजना शहीदों का अपमान, जानें उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ये बात

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने आदर्श हाउसिंग घोटाला मामला उठाते हुए अशोक चव्हाण पर निशाना और कहा कि अगर भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजती है, तो यह शहीद सैनिकों का अपमान होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज्यसभा भेजना शहीदों का अपमान
राज्यसभा भेजना शहीदों का अपमान


छत्रपति संभाजीनगर: शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को आदर्श हाउसिंग घोटाला मामला उठाते हुए अशोक चव्हाण पर निशाना और कहा कि अगर भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजती है, तो यह शहीद सैनिकों का अपमान होगा।

चव्हाण ने कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गृह मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की

ठाकरे ने छत्रपति संभाजीनगर शहर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नांदेड़ (चव्हाण के गृह जिले) गए थे और चव्हाण द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि चव्हाण ने शहीद सैनिकों के परिवारों का अपमान किया था।”

उन्होंने कहा, “लेकिन अगर प्रधानमंत्री उन्हें (चव्हाण को) राज्यसभा भेजते हैं तो यह हमारे सैनिकों का अपमान होगा।'”

यह भी पढ़ें: दिल्ली में तोड़फोड़ की कार्रवाई पर भड़की आप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकरे ने कहा, “उन्होंने आदर्श हाउसिंग घोटाले को सैनिकों का अपमान बताया था। मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि क्या वह उस व्यक्ति (चव्हाण) को राज्यसभा भेजने जा रहे हैं जिसने शहीद सैनिकों और उनके परिवारों का अपमान किया?”










संबंधित समाचार