Maharashtra Rains: यवतमाल में बारिश से संबंधी घटनाओं में तीन लोगों की मौत, जानिये मौसम की ताजा स्थिति

महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल ने रविवार को कहा कि यवतमाल जिले में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। पाटिल ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 July 2023, 5:41 PM IST
google-preferred

यवतमाल: महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल ने रविवार को कहा कि यवतमाल जिले में बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है। पाटिल ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पाटिल ने रविवार को यवतमाल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत खाद्य सामग्री वितरित करने और जिले में 1,600 से ज्यादा बाढ़ प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।

संवाददाताओं से बात करते हुए पाटिल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश ने यवतमाल को बुरी तरह से प्रभावित किया है और जिले के 77 ‘सर्किल’ (क्षेत्रों) में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

जिला प्रशासन ने बताया कि अकोला बा और सावर गांव में बाढ़ में दो लोग बह गए, जिनमें से एक का शव अभी बरामद किया जाना बाकी है।

प्रशासन ने बताया कि इसके अलावा वाघदी गांव में मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

यवतमाल जिलाधिकारी अमोल येडगे ने बताया कि बाढ़ से जिले में तीन लोगों की मौत हुई है और बारिश व बाढ़ की वजह से 1426 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि करीब 280 लोगों को बाढ़ के पानी से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है जबकि 6,275 लोगों को राहत शिविर में भेज कर खाद्य सामग्री मुहैया कराई गई है।

पाटिल ने कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी बात करेंगे।

मंत्री ने कहा कि शनिवार को जान गंवाने वाले तीनों मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे।

Published : 
  • 23 July 2023, 5:41 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement