Maharashtra: विपक्षी नेताओं ने बेरोजगारी, पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के छठे दिन विपक्षी दलों के नेताओं ने बेरोजगारी और परीक्षा पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया


नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के छठे दिन विपक्षी दलों के नेताओं ने बेरोजगारी और परीक्षा पेपर लीक जैसे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महा विकास आघाड़ी गठबंधन के विधायक शुक्रवार को विधान भवन की सीढ़ियों पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का शरद पवार गुट और कांग्रेस शामिल हैं।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, विधायक सतेज पाटिल और सचिन अहीर समेत अन्य नेता बर्तन और पकौड़े लेकर आए थे।

पत्रकारों से बात करते हुए दानवे ने दावा किया कि राज्य में बेरोजगार युवाओं की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार नौकरियों के बारे में विज्ञापन देती रहती है, लेकिन वह रिक्तियां नहीं भरती है।

दानवे ने तंज कसते हुए कहा, 'बेरोजगारी और परीक्षा पेपर लीक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी हैं।'










संबंधित समाचार