महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को व्हाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी, नासिक पुलिस ने शुरू की जांच
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को शुक्रवार को एक व्हाट्सऐप संदेश के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नासिक: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल को शुक्रवार को एक व्हाट्सऐप संदेश के जरिए कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी तब मिली जब वह नासिक में अपने घर पर थे।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: छगन भुजबल और अनिल देशमुख ने नवाब मलिक से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
मराठी में भेजे गए संदेश में भुजबल को “ठीक से व्यवहार करने” की सलाह के साथ चेतावनी दी गई कि ऐसा नहीं करने पर “हिसाब बराबर हो जाएगा”। इसमें यह भी कहा गया कि वह “अधिक दिनों तक जीवित नहीं रहेंगे”।
राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अंबादास खैरे ने अंबाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
छगन भुजबल का मराठा आरक्षण परआया बयान, मैं अभी भी एक मंत्री हूं
एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार संदेश संभवत: परभणी से भेजा गया है।