Maharashtra: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जरांगे अनशन जारी रखने पर आज फैसला लेंगे, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे मनोज जरांगे ने सोमवार को कहा कि वह अपनी भूख हड़ताल जारी रखने पर आज फैसला लेंगे। यह घटनाक्रम आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की पृष्ठभूमि में हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अनशन पर बैठे मनोज जरांगे
अनशन पर बैठे मनोज जरांगे


औरंगाबाद: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे मनोज जरांगे ने सोमवार को कहा कि वह अपनी भूख हड़ताल जारी रखने पर मंगलवार को फैसला लेंगे। यह घटनाक्रम आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की पृष्ठभूमि में हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने जोर देकर कहा कि वह आरक्षण के मुद्दे पर सरकार या विपक्ष के दबाव में नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और उनके समुदाय की आवाज सुनना उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जरांगे ने कहा, ‘‘मैं (अनशन जारी रखने पर) कल (अपराह्न 2 बजे) फैसला करूंगा।’’

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा सोमवार रात मुंबई में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का प्राथमिक एजेंडा मौजूदा मराठा आरक्षण मामले पर विचार-विमर्श करना था।

बैठक में राजनीतिक नेताओं ने सामूहिक रूप से जरांगे से अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने की अपील की, जिसमें कहा गया कि उनकी कई मांगों को सरकार ने पहले ही मान लिया है और स्वीकार कर लिया है।










संबंधित समाचार