महाराष्ट्र: पुणे जिले में स्थानीय नेता की हत्या

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे जिले के तालेगांव दाभाडे में एक स्थानीय राजनीतिक संगठन का नेतृत्व करने वाले एक व्यवसायी की नगरपालिका परिषद भवन के बाहर दोपहर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हत्या  (फाइल)
हत्या (फाइल)


पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के तालेगांव दाभाडे में एक स्थानीय राजनीतिक संगठन का नेतृत्व करने वाले एक व्यवसायी की नगरपालिका परिषद भवन के बाहर दोपहर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक किशोर अवारे राजनीतिक संगठन जनसेवा विकास समिति के संस्थापक थे। उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब पौने दो बजे जब अवारे नगरपालिका परिषद भवन से बैठक में शामिल होकर बाहर आ रहे थे तभी छह हमलावरों ने उन पर गोलीबारी कर दी और बाद में उनके सिर में वार किया।

यह भी पढ़ें | Mumbai: ठाणें में हुई हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश से युवक गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि तालेगांव दाभाडे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Crime News: बेटी की हत्या में पिता गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

 










संबंधित समाचार