Maharashtra: ठाणे में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण अधिकारी गिरफ्तार

ठाणे जिले में राज्य सरकार के उपक्रम महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (एमजेपी) के एक अधिकारी को एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 September 2023, 4:23 PM IST
google-preferred

ठाणे: ठाणे जिले में राज्य सरकार के उपक्रम महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण (एमजेपी) के एक अधिकारी को एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीबी-ठाणे के पुलिस उपाधीक्षक संजू जॉन ने बताया कि एसीबी ने बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एमजेपी के वरिष्ठ लिपिक (क्लर्क) श्रीपत खाड़े (52) के खिलाफ मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी अधिकारी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपये मांगे, जो खुद को एमजेपी में ठेकेदार के तौर पर पंजीकृत कराना चाहता था।

एमजेपी राज्य सरकार का एक उपक्रम है, जो तकनीकी मंजूरी प्रदान करता है और जल आपूर्ति व सीवेज परियोजनाओं को क्रियान्वित करता है।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी की ठाणे इकाई ने बृहस्पतिवार को जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया।

No related posts found.