Maharashtra: अगर कर है ठाणे बाईपास सड़क जानें की तैयारी, तो पहले पढ़ले ये खबर
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा बाईपास सड़क पर एक बड़ा पत्थर गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा बाईपास सड़क पर एक बड़ा पत्थर गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे के नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तडवी ने कहा कि सोमवार को रात में 11 बजकर करीब 30 मिनट पर बाईपास पर एक मंदिर के नजदीक एक बड़ा पत्थर गिर गया जिससे कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मुंब्रा बाईपास पर यातायात मंगलवार को सुबह तक प्रभावित रहा।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में अवैध रेत निकासी के खिलाफ कार्रवाई, 97 लाख रुपये के उपकरण नष्ट
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल कर्मचारी और आपदा प्रबंधन के एक दल ने मौके पर पहुंचकर पूरी रात बड़े पत्थर और सड़क पर बिखरे हुए मलबे को हटाया।
उन्होंने कहा कि अथक प्रयास के बाद मंगलवार को सुबह नौ बजे तक सड़क से मलबा हटा दिया गया और यातायात सेवा फिर से बहाल हो गई।
यह भी पढ़ें |
आखिर क्यों अदालत ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, हत्या के आरोपी को बरी? जानें पूरा मामला