Maharashtra: सरकारी कर्मचारियों के लिए महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, करने जा रही ये काम

महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 18 December 2020, 11:02 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना बीमारी के इलाज का खर्च उठाएगी। गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना काल में 2 सितंबर से सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को बढ़ाया गया था, इसलिए यह फैसला 2 सितंबर 2020 से प्रभावी माना जायेगा। 

बता दें कि महाराष्ट्र में अभी कोरोना संक्रमित 68,476 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 17,69,897 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं तो वहीं 48,434 लोग जान गवां चुके हैं।देश के आंकड़ों से तुलना करें तो भारत के कुल ऐक्टिव मामलों में 19% मामले महाराष्ट्र से हैं तो मौतें 33% महाराष्ट्र से हैं।

Published : 
  • 18 December 2020, 11:02 AM IST