महाराष्ट्र: सरकार ने बीएमसी के वित्तीय लेनदेन की जांच के लिए समिति का गठन किया

महाराष्ट्र सरकार ने पिछले 25 साल में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के वित्तीय लेनदेन की लेखा परीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2023, 2:58 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र सरकार ने पिछले 25 साल में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के वित्तीय लेनदेन की लेखा परीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है। राज्य सरकार में मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सामंत ने पत्रकारों से कहा कि यह मुद्दा सोमवार को विधानसभा में नगर निकाय के कामकाज के संबंध में एक चर्चा के दौरान उठाया गया था।

उन्होंने कहा कि विधायकों ने बीएमसी के वित्त को लेकर चिंता व्यक्त की और पिछले 25 साल में इसके लेनदेन को लेकर संदेह जताया।

सामंत ने कहा, 'शहरी विकास विभाग से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नामित मंत्री के रूप में, मैंने पिछले 25 वर्षों के वित्तीय लेनदेन की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की है।'

उन्होंने कहा कि समिति के निष्कर्ष प्रस्तुत करने के बाद सरकार एक श्वेत पत्र लाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्ष की मांग के अनुसार पुणे, नागपुर और कल्याण-डोंबिवली के नगर निकायों के लिए भी इसी तरह की जांच की जाएगी, मंत्री ने कहा कि ऐसी जांच की मांग करने का कोई कारण नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब भी जरूरत होगी, जांच की जाएगी।